मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

लगता है अन्ना हजारे के आन्दोलन के फ्लॉप शो की तयारी हो चुकी है । कहीं ऐसा न हो की बनाये गए मसौदे को अन्ना हजारे द्वारा उसी प्रकार स्वीकार किया जाए जैसे कांग्रेस ने १९१६ में मुस्लिम लीग के साथ हुए समझोते को महान राजनितिक भूल कहा था । .............

शनिवार, 23 अप्रैल 2011

भिंड में चम्बल नदी के किनारे बरही अतिशय क्षेत्र है । यहाँ मूलनायक अजितनाथ भगवान है । इसके अतिशय जग प्रसिद्ध है । यहाँ क्षेत्रपाल जी की प्रतिमा के चमत्कार देखने दूर-दूर से लोग आते है । यहाँ के मंदिर का प्रबंध दिगम्बर जैन महासमिती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ.एस.के.जैन के द्वारा किया जाता है।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011

हे देशवासियो क्यों देश की चिंता करते हो ?,तुम्हारा था ही क्या जो बिगड़ गया ..भ्रस्टाचार यहाँ पैदा हुआ यहीं रह जाएगा ...तुम अपने साथ ना इसे लाये थे ना साथ ले जाओगे ..तमाम सुधारक आये और चले गए ..तुम भी चले जाओगे इसलिए हे प्राणी व्यर्थ की कवायद छोड़ ..अपना लोटा छानकर पी ..कुएं छानोगे तो छन्ने फट जायेंगे पर छान नहीं पायोगे .....(गीता सार से प्रेरित )

गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

भारत में एक मात्र स्थान जहाँ भोजन सबसे सस्ता है !...चाय =१ रूप.,सूप =५.५०रुप.,दाल =१.५०रुप.,चावल = २रुप.,रोटी =१रुप.,डोसा=४रुप.,बिरयानी=८रुप.,यह गरीब आदमियों का भोजन संसद की केन्टीन में उपलब्ध है ! इन गरीब आदमियों का वेतन ८०००१रुप.,प्रति माह है ! वोह भी आयकर मुक्त ......वाह रे भारत ऐसी गरीबी को कौन नहीं तरसेगा ???

रविवार, 17 अप्रैल 2011

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ,
जय कपीश तिहूँ लोक उजागर ........
हनुमान जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं .....

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011

डॉ विनायक सेन को रिहा करना यह दर्शाता है की पता नहीं कितने और विनायक सेन इसी प्रकार के आरोपों में बंदी होंगे । मैं नक्सलवाद का समर्थक नहीं हूँ , लेकिन इतना जरूर कहना चाहूँगा की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मानवाधिकार आयोग पहल कर निर्दोषों को मुक्त करने की पहल करें | नहीं तो बदने वाली हिंसा के जिम्मेदार हम खुद होंगे !
सत्य ,अहिंसा जिसका नारा ....
प्रेम जिसकी पहचान है ...महावीर जैसा नायक पाया॥
जैन हमारी पहचान है .....
महावीर जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ...जय जिनेन्द्र

गुरुवार, 14 अप्रैल 2011

बे-गैरत , बे-हया ,बे-शर्म ,और क्या - क्या कहूं इस नासमझ को जिसे पब्लिसिटी पाने के लिए क्या - क्या करना पड़ रहा है
गली के इसी कोने में एक बेजान पत्थर
राह तेरी अभी भी ताकता है
मौन की भाषा , मौन ही समझे
वाचाल ना जाने वाणी ,
अक्षर जान कर हर कोई ना बने ज्ञानी

मंगलवार, 12 अप्रैल 2011

१३ अप्रैल १९१९ को जलियांवाला बाघ हत्याकांड के वीर शहीदों को शत -शत नमन

सोमवार, 11 अप्रैल 2011

Parichay

क्षमा करे मान्यवर मैं पीड़ा पुत्र
दुःख मेरा सहोदर निराशा मेरा संबल
मैं अभिशप्त लौह पुरुष
क्षमा करे मान्यवर मैं पीड़ा पुत्र